Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

प्रतापगढ़ में एक घंटे की झमाझम बारिश, सडक़े लबालब… देखें वीडियो….

कस्बा सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को दोपहर के समय 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद कस्बे के मुख्य सडक़ मार्ग पर पानी जमा हो गया। इसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश होने से विवाह समारोह वाले घरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं लोगों को बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

May 09, 2025

प्रतापगढ़. कस्बे व आसपास क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बारह बजे एकाएक शुरू हुई बरसात से सडक़ व रास्ते में पानी भर गया। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
कस्बे में सुबह से तेज गर्मी के बीच दोपहर बारह बजे मौसम ने पलटी खाई और तेज हवा के साथ करीब एक घण्टे तक बारिश हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मई माह में अब तक की क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश है। बरसात के बाद मुख्य बाजार में सडक़ व नालों में पानी बहना शुरू हो गया। दूसरी ओर बस स्टैंड के समीप सडक़ के दोनों तरफ बने नालों में कचरा जाम होने से जयपुर रोड, अलवर रोड व दौसा रोड पर दुकानों व कई सरकारी कार्यालय के आगे बरसाती पानी भर गया।
सकट में भी 20 मिनट झमाझम

सकट. कस्बा सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को दोपहर के समय 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद कस्बे के मुख्य सडक़ मार्ग पर पानी जमा हो गया। इसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश होने से विवाह समारोह वाले घरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं लोगों को बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली।