राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े गुरुवार को मालाखेड़ा के हल्दीना पहुंचे, जहां उन्होंने राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला भी मौजूद रहे। इसके तहत वीसी एवं स्टाफ रेजिडेंस, खेल मैदान, डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। कुल 61 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। यह निर्माण कार्य विश्वविद्यालय को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम देने में मददगार साबित होंगे।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: मौसम विभाग ने बारिश का जारी किया अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता