जिले में होने वाली बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में सरसों की फसल पककर तैयार है। ऐसी स्थिति में तेज हवा और बारिश से सरसों की फलियों से दाने गिर सकते हैं। सरसों की क्वालिटी भी खराब होगी। वहीं, बारिश से गेहूं और जौ की फसल में लाभ होगा। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में बुधवार शाम को अंधड़ के साथ गर्जना हुई और करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। अलवर शहर के अलावा राजगढ़, अकबरपुर, सकट सहित कई इलाकों में बारिश ने लोगों को भिगोया। बारिश के बाद खेतों में खड़ी फसल भी नीचे गिर गई।