8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: मानसून की मेहरबानी से बाला किला क्षेत्र में बिखरी प्राकृतिक सुंदरता

इस साल मानसून की भरपूर बारिश ने अलवर के ऐतिहासिक बाला किला क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को और भी निखार दिया है।

Google source verification

इस साल मानसून की भरपूर बारिश ने अलवर के ऐतिहासिक बाला किला क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को और भी निखार दिया है। चारों ओर फैली हरियाली और खिलते हुए रंग-बिरंगे फूलों की छटा ने इस क्षेत्र को अद्वितीय आकर्षण का केंद्र बना दिया है। बाला किला, जो पहले से ही अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाना जाता था, अब प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से भी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। बारिश के बाद किले के आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में घने पेड़-पौधे और रंग-बिरंगे फूलों ने पूरे इलाके को हरा-भरा बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस साल की अच्छी बारिश ने न केवल किले की शोभा बढ़ाई है, बल्कि इसने स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आकर इस प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे हैं। 

यह भी देखें:
सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुला, मिलेगी नई सुविधाएं