CG News: भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को ACB ने अंबिकापुर में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पटवारी नीरज वर्मा लालमाटी क्षेत्र में पदस्थ है और उसने किसी कार्य के बदले अंबिकापुर निवासी पीड़ित पवन पांडेय से रिश्वत की मांग की थी।