राशिफल – गुरुवार, 13 नवम्बर 2025, तुला – साझेदारों की राय को महत्व दें। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। वृश्चिक – दिन का अधिकांश भाग भावनात्मक विषयों पर केंद्रित रह सकता है। लंबी अवधि के निर्णय फिलहाल टालें। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।