राशिफल – शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025, धनु – दूसरों की इच्छाओं का सम्मान करना होगा। परिवर्तनकारी समय है, इसलिए कार्यकुशलता बढ़ाने के अवसरों का लाभ लें। मकर – मांगलिक कार्यों पर धन व्यय बढ़ सकता है, जिससे आर्थिक दबाव महसूस होगा। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।