राशिफल – गुरुवार, 20 नवम्बर 2025, सिंह – परिवार के भावनात्मक मामलों को संभालने की जिम्मेदारी आप पर आ सकती है। कन्या – चुनौतियों के लिए तैयार रहें। सहकर्मियों के सहयोग से व्यवस्थाओं में सकारात्मक बदलाव संभव होंगे। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।