राशिफल – शुक्रवार, 26 सितम्बर, 2025, धनु – व्यापार विस्तार के योग हैं। राजकीय कार्य सफल रहेंगे। मकर – निजी जीवन के उतार-चढ़ाव से परेशान रहेंगे। फिजूल खर्च की अधिकता रहेगी। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।