राशिफल – शनिवार, 8 नवम्बर 2025, मेष – दिन मिश्रित रहेगा, परिश्रम से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन विनम्रता बनाए रखें। वृषभ – खर्चों में कटौती की बजाय भव्यता पर अधिक ध्यान दे सकते हैं। कार्यस्थल की अव्यवस्थाओं से निराशा महसूस होगी। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।