राशिफल – मंगलवार, 9 दिसम्बर 2025, कुंभ – समझदारी से कदम बढ़ाएँ। अति भावुकता या नकारात्मक प्रेरणा से किया गया निर्णय परेशानी दे सकता है। मीन – शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और अच्छे परिणाम मिलेंगे। भावनात्मक संबंधों में तटस्थता लाभदायक रहेगी। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।