Weekly Horoscope मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सभी सोचे हुए काम समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप पदोन्नति की योग्यता रखते हैं तो इस सप्ताह आपके कद और पद में अपेक्षा से अधिक वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। उच्च अधिकारी आपके कामकाज की प्रशंसा करेंगे। व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। कारोबार में विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। आपको अपने मित्रों एवं परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन हासिल होगा। परिवार से आपके द्वारा लिए गये निर्णय का सम्मान होगा। भाई-बहनों के साथ सामंजस्य बना रहेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे थे आपको इस सप्ताह के अंत तक मनचाहा रोजगार हासिल हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान अचानक से किसी पर्यटन अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
डॉ.अनीष व्यास, कुण्डली विश्लेषक
Weekly Horoscope