No video available
दूदू. शहर में सकल दिगंबर जैन समाज दूदू के साधर्मी बन्धुओं की ओर से आदिनाथ भगवान से महावीर स्वामी तक 24 तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक महोत्सवों में सोमवार जेठ कृष्णा द्वादशी को अनंत नाथ भगवान का जन्म कल्याणक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी पूर्व संध्या पर सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से आदिनाथ मंदिर में णमोकार महामंत्र का जाप किया एवं प्रातः काल भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। जिसमें दिगंबर जैन समाज दूदू के अध्यक्ष त्रिलोक चंद बोहरा, मंत्री संजय कुमार काला, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार दोषी, अशोक काला, पदमचंद काला, ज्ञानचंद काला, उपाध्यक्ष पारसमल छाबड़ा, मनोरमा देवी, मंजू बोहरा सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।