बहराइच. गेरुआ नदी को तैरकर एक बाघ आबादी वाले इलाके में पहुंचा, जिससे पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल छा गया। सबसे बड़ी बात ये रही नदी में तैरकर बाघ ने करीब एक किलोमीटर का लंबा फासला तय किया। कुत्ते भौंकते रहे और बाघ अपनी मस्त चाल में आम्बा गांव में दाखिल हो गया। लोगों ने दूर से बाघ को नदी में तैरते देखा तो अन्य जंगली जानवर समझकर मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे, लेकिन जब पता चला कि नदी में तैरना वाला कोई और नहीं, बल्कि जंगल का राजा शेर है। देखते ही लोग घरों दुबक गये।
इस घटना के बारे में डीएफओ कतर्नियां जीपी सिंह ने बताया कि अमूमन बाघ सुबह तड़के और देर शाम को ही नदी पार करते हैं। लेकिन दिन के उजाले में बाघ का नदी पार करने का ये नजारा रोमांचकारी के साथ ही दुर्लभ भी है।