Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

जिले की सभ्यता और संस्कृति को करीब से जान सकेंगे पर्यटक

सांसद और कलेक्टर करेंगे होम शुभारंभ

Google source verification

बालाघाट. पर्यटन प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है। 14 जनवरी संक्रांति से जिले में होम स्टे (मड हाउस) का शुभारंभ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगी टेकाड़ी पंचायत के तीन गांव टेकाड़ी, केरा और पीपरटोला में छह होमस्टे की सौगात मिलने जा रही है। सांसद और कलेक्टर को इन होमस्टे का शुभारंभ करने आमंत्रित किया गया है। अनुपमा संस्था और ग्राम पर्यटन समिति युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है। संस्था पदाधिकारियों के अनुसार होम स्टे और तैयारियों को फाइनल किया जा रहा है। होम स्टे के शुभारंभ को लेकर पर्यटन प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है।
अनुपमा संस्था की जिला कोर्डिनेटर भूमि गेडाम के अनुसार मप्र पर्यटन बोर्ड के माध्यम से जनजातीय पर्यटन परियोजना के तहत ग्राम पंचायत टेकाड़ी को चुना गया है। इसमें केरा में चार, टेकाड़ी और पीपरटोला में एक-एक होम स्टे तैयार किए गए हैं। इसका मकसद देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ठहरने का मौका देने के साथ ग्रामीणों को पर्यटकों के लिए लोक संस्कृति परंपराओं को प्रदर्शित करने रोजगार से जोडऩा है।