बांसवाड़ा. जिला निर्वाचन विभाग व स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से तैयार पात्र गोटियो के जरिये मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता की एक अनूठी पहल हुई है। इसमें गोटियो के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। बांसवाड़ा कलक्टरी परिसर में बांसवाड़ा वोट करो गोटियो की अपील के होर्डिंग के साथ युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ रहा है। गौरतबल है कि विधानसभा चुनावों में गोटियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।