30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : पंचायत चुनाव में हार के बाद पूर्व सरपंच ने लोगों को धमकाया, डरे-सहमे लोगों ने एसपी से लगाई गुहार

Sarpanch Election in Rajasthan 2020 : बांसवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा।

Google source verification

बांसवाड़ा. पंचायतीराज संस्थाओं के अन्तर्गत पंच-सरपंच के चुनाव के बाद हार की खीज को लेकर मारपीट व धमकाने की वारदातें थम नहीं रही हैं। बांसवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरखेड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा। इसमें बताया कि पूर्व सरपंच नाथूलाल चरपोटा और उनके समर्थकों की ओर से ग्रामीणों को डराया जा रहा है और बाजार खाली कराने की धमकी जा रही है। नवनिर्वाचित सरपंच के साथ बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच यह आरोप लगा रहा है कि उसे वोट नहीं दिए, जिससे वह चुनाव में हार गया है। अब वो ऐसे लोगों का व्यापार चौपट कर देगा और झूठे केस में उलझा देगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में भूंगड़ा थाने में रविवार को इत्तला दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इस मामले में पूर्व सपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ललिता, मेहरून्निसा, जुबैदा, संतोष, पुष्पा, नजमा, अनवर, मेहफूज रहमान, फिरोज, लक्ष्मण, शंकरलाल आदि मौजूद रहे।