बांसवाड़ा. मकर संक्रांति पर तिल और गुड से बने पकवान खाने और दान करने का विशेष महत्व होता है। वहीं वागड़ में बनने वाली तिल पपड़ी का लाजवाब स्वाद काफी मशहूर है। तो देखिए वीडियो जिसमें बांसवाड़ा की एक्सपर्ट कविता पंचाल बता रही है तिल पपड़ी बनाने की आसान विधि और वो भी सिर्फ 8 मिनट में।