बाराबंकी. रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध अवस्था में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बैग की तलाशी के लिये आर्मी और बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। आर्मी और पुलिस टीम ने बैग मिलने के आसपास की जगह को खाली कराया। जिसके बाद आर्मी और बम स्क्वायड टीम ने बैग को खोलकर उसको चेक किया। हालांकि बैग की तलाशी में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली और आशंका यह जताई जा रही है कि किसी यात्री का बैग स्टेशन पर छूट गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
वहीं रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही आर्मी की बम डिस्पोजल की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि बैग में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि किसी यात्री का बैग छूट गया है, फिर भी एहतियातन आसपास की जगहों पर चेकिंग की जा रही है।