CG Video: बस्तर जिले के आश्रम, छात्रावासों में फूड पॉइजनिंग और बच्चों की अकाल मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बकावंड विकासखंड के कोलावल स्थित कन्या आश्रम छात्रावास की एक छात्रा की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। वहीं करीब दस और बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हैं। सभी बीमार बच्चों को जगदलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
CG Video: स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
बता दें कि इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखेश्वर बघेल अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोलावल के कन्या आश्रम में हुई घटना से मर्माहत हो उठे हैं। मासूम छात्रा अंजना कश्यप के आकस्मिक निधन और अन्य छात्राओं के बीमार हो जाने से दुखी विधायक लखेश्वर बघेल जानकारी मिलते ही पहले कोलावल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: CG Health Alert: आश्रम छात्रावास में सिरदर्द और तेज बुखार का अटैक, छात्रा की मौत, 10 बच्चे बीमार..
CG Video: वहां उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली। विधायक बघेल ने बकावंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मरकाम से भी छात्रा की मृत्यु के कारण और अन्य छात्राओं की बीमारी की वजह के बारे में पूछताछ की।