देश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इस कारण कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर राजस्थान के आसपास के इलाकों में दबाव के असर की वजह से दक्षिण पश्चिम राजस्थान में भारी से बहुत भारी और कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश व उत्तरी गुजरात में बहुत भारी बरसात होने वाली है। अगले छह से सात दिन के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू में भारी से बहुत भारी बरसात जारी रहने वाली है। जबकि 20 जुलाई को केरल, तटील कर्नाटक में कुछ जगहों पर अत्यधिक बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत के कई हिस्सों में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिससे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।