30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

चीन पर मेहरबान मोदी सरकार.!, वीजा को लेकर आया बड़ा फैसला

पिछले कुछ महीनों से भारत और चीन के बीच रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है। अब भारत और चीन दोनों चाहते हैं कि लोगों के बीच संपर्क बढ़े. इसके लिए सीधी उड़ानें शुरू करने और कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने की योजना है.

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Jul 23, 2025

अमरीका से ट्रेड डील पर चल रही बातचीत के बीच चीन से एक बड़ी खबर आई है। वर्ष 2020 में गलवान में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के रिश्तों में दरार आ गई थी.. लेकिन पांच साल बाद ये दरार भरती नजर आ रही है। भारत सरकार ने लंबे अंतराल के बाद चीन के नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करने की घोषणा की। ये प्रक्रिया 24 जुलाई 2025 से फिर से शुरू की जाएगी। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है।

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी पोस्ट में कहा गया है कि 24 जुलाई 2025 से, चीनी नागरिक भारत आने के लिए पर्यटक वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें पहले वेब लिंक पर ऑनलाइन वीजा आवेदन पत्र भरना होगा और उसका प्रिंट आउट लेना होगा, और फिर वेब लिंक पर अपॉइंटमेंट लेना होगा। इसके बाद, उन्हें भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में आवेदन जमा करने के लिए पासपोर्ट, वीजा आवेदन पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज साथ ले जाने होंगे। मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी और गलवान में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद दोनों देशों के बीच यात्राएं और आपसी संपर्क लगभग ठप हो गए थे. बीते वर्षों में चीन ने भारतीय छात्रों और व्यापारियों को वीजा देना शुरू किया, लेकिन आम यात्रा पर पाबंदियां बनी रहीं..