13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

Monsoon Session 2025 : हंगामा और नारेबाजी से नाराज स्पीकर बिरला, विपक्ष को लगाई फटकार

स्पीकर बिरला ने कहा कि आप जनता की ओर से दिए गए मौके को गंवा रहे हैं। जनता ने आपको इतना बड़ा अवसर दिया है। इसे नारेबाजी और तख्तियां दिखाकर मत गंवाइए।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Aug 01, 2025

संसद के मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। 21 जुलाई से शुरू हुए सत्र में पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिन्दूर की चर्चा को छोड़ दें तो पूरे समय हंगामे के सिवाय कुछ भी नहीं हुआ। शुक्रवार को भी विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। लोकसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ तो विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। इस पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि सदन नारेबाजी से नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि आप जनता की ओर से दिए गए मौके को गंवा रहे हैं। जनता ने आपको इतना बड़ा अवसर दिया है। इसे नारेबाजी और तख्तियां दिखाकर मत गंवाइए। विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर 2 बजे तक और उसके बाद सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।