30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

पाकिस्तान की भारी फजीहत, टेस्ट में फेल हो गई न्यूक्लियर मिसाइल शाहीन 3.. बलूचिस्तान में गिरी

बलूच नेता मीर यार बलोच ने खेत में पड़ी मिसाइल की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे विफल मिसाइल परीक्षणों की बलूचिस्तान कड़ी निंदा करता है, जो न केवल बलूचिस्तान की आंचलिक संप्रभुता का उल्लंघन हैं, बल्कि स्थानीय नागरिकों के जीवन को भी गंभीर खतरे में डालता है।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Jul 23, 2025

ऑपरेशन सिन्दूर में भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान कितना टूट गया है। इसका असर उसके हथियारों पर भी दिख रहा है। हालात ये है कि अब उसके हथियार भी उसे धोखा दे रहे हैं। ताजा मामला परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल का है… जिसने दुनिया में पाकिस्तान की भारी फजीहत करवाई है। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को पाकिस्तान मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन 3 का रूटीन टेस्ट कर रहा था. इस दौरान एक भयानक हादसा हुआ. पाकिस्तान की मिसाइल चूक गई और लॉन्च के तुरंत बाद दिशा भटकते हुए बलूचिस्तान प्रांत के अशांत इलाके डेरा बुगती में फटकर गिरी… इससे बलूचिस्तान के लोग भड़क गए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान की इस हरकत से अगर मिसाइल आबादी के बीच गिर जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।