ऑपरेशन सिन्दूर में भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान कितना टूट गया है। इसका असर उसके हथियारों पर भी दिख रहा है। हालात ये है कि अब उसके हथियार भी उसे धोखा दे रहे हैं। ताजा मामला परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल का है… जिसने दुनिया में पाकिस्तान की भारी फजीहत करवाई है। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को पाकिस्तान मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन 3 का रूटीन टेस्ट कर रहा था. इस दौरान एक भयानक हादसा हुआ. पाकिस्तान की मिसाइल चूक गई और लॉन्च के तुरंत बाद दिशा भटकते हुए बलूचिस्तान प्रांत के अशांत इलाके डेरा बुगती में फटकर गिरी… इससे बलूचिस्तान के लोग भड़क गए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान की इस हरकत से अगर मिसाइल आबादी के बीच गिर जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।