अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की पांच दिन की ईडी की रिमांड पूरी हो गई है। इस पूरी रिमांड के दौरान ईडी की टीम ने कई राउंड में छांगुर से पूछताछ की है। वहीं, पुलिस कस्टडी के दौरान छांगुर ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए। छांगुर ने कहा कि उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। छांगुर ने मीडिया से बातचीत में तीन लोगों के नामों का खुलासा किया। उसने कहा कि वसीउद्दीन उर्फ बब्बू, मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह को 60 लाख रुपए नहीं दिए तो उसे फंसा दिया है। उसने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया है। दरअसल छांगुर को पिछले महीने उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ़्तार किया था। एटीएस ने छांगुर बाबा पर धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसकी जांच की जा रही है।