Parliament Monsoon Session: लोकसभा में गुरुवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया था। इसके बाद 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ के साथ भारत के लिए कुल 26 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की गई। पूर्ण देश-विशिष्ट अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था, लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया। पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से होने वाले असर का भी आकलन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे भारत के राष्ट्र हित सुरक्षित रहे।