30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

जब किन्नरों के विवाद में फंस गए थानेदार और कांग्रेस नेत्री, फिर क्या हुआ.. देखिए वीडियो

किन्नरों के दो गुटों में सीमा विवाद को लेकर छिड़ा बहस शनिवार को छावनी तक पहुंच गया। किन्नरों के दोनों गुट छावनी टीआई से इस मामले की सुलह कराने की मांग करते हुए थाने पहुंचे थे।

Google source verification

भिलाई. किन्नरों के घूम-घूम करनेग मांगने का सीमा विवाद थाने तक पहुंच गया। किन्नरों ने थाना परिसर में ही अपनी पंचायत बैठा दी। छावनी थाने में दो गुटों को समझाने में पुलिस को तीन घंटे जमकर मशक्कत करनी पड़ी। विवाद इस कदर बढ़ गया था कि सुलाह कराने रायपुर और दुर्ग से भी किन्नर आए।

पूजा किन्नर ने सप्ताह भर पहले थाने में शिकायत की थी

पुलिस ने बताया कि पावरहाउस क्षेत्र और कैंप क्षेत्र में किन्नरों के दो गुट फिरोज और पूजा नेग मांगते हैं। कैंप क्षेत्र की पूजा किन्नर ने सप्ताह भर पहले थाने में शिकायत की थी। जीवन यापन घर बधाई गीत गाकर नेग मांगती है लेकिन दूसरे गुट वाले मना करते हैं। इसे लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हैं। पूजा का कहना है कि किन्नरों को स्वतंत्रता होनी चाहिए, अपना पेट पालने कहीं भी जा आ सके। लेकिन दूसरा पक्ष विरोध पर अड़ा था। वहीं फिरोज किन्नर का कहना है हम वर्षों से गुरु-शिष्य परंपरा का पालन करते हुए पोषण कर रही है। ऐसे में पूजा को स्वतंत्र गुरु बनकर अलग से मांगने की जरूरत नहीं है। वो हमारे साथ आकर इस परंपरा को आगे बढ़ाए।

टीआई ने कराया मामला शांत

थाने में विवाद, घमासान की स्थिति में आ गया। देखते ही देखते दोनों गुट एक-दूसरे से भीडऩे की स्थिति में लगने लगे। दोनों गुटों की सुलाह के लिए कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह धनई भी पहुंचीं। करीब तीन घंटे तक चली बहस के बाद टीआई भावेश साव ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कहीं तब मामला शांत हुआ।