7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

मौसम ने खलल डाला योग शिविर में, बारिश आने से पहले निकले लोग

भीलवाड़ा. योग स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले कि सप्ताह में 1 दिन उपवास रखें क्योंकि इससे हाजमा बिल्कुल ठीक रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति का सुबह का भोजन 9 बजे से पहले और शाम का भोजन 7 बजे से पहले हो जाना चाहिए।

Google source verification

भीलवाड़ा. योग स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले कि सप्ताह में 1 दिन उपवास रखें क्योंकि इससे हाजमा बिल्कुल ठीक रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति का सुबह का भोजन 9 बजे से पहले और शाम का भोजन 7 बजे से पहले हो जाना चाहिए। शाम का भोजन सूर्यास्त से पहले करना बेहतर है।

 

दोनों समय के भोजन में 12 से 14 घंटे का अंतराल होना चाहिए। उन्होंने साधको को संकल्प दिलाया कि वह अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन को समय पर करें और हो सके तो जूस का सेवन ज्यादा करें। योग के दौरान अचनाक मौसम में बदलाव आने से लोग योग को बीच में छोड़कर ही जाने लगे थे। स्वामीजी ने भी कहा कि बारिश के साथ योग हो तो कितना अच्छा है। बारिश आने से योग को समय से पहले ही समाप्त करना पड़ा। बारिश के कारण योग में व्यवधान हुआ।


स्वामी रामदेव रविवार अलसुबह तेरापंथ नगर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति के संयोजन एवं भारत विकास परिषद, हार्टफुलनेस, जीतो, जनहित योग एवं स्वास्थ्य प्रचार समिति के आयोजन में त्रिदिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के दूसरे दिन हजारों लोगों को योग का अभ्यास कराते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कलयुग में कर्म की प्रधानता है। हम कर्म को प्रधान मानकर ही कलयुग को सार्थक कर सकते हैं। धर्म का विग्रह जो दिख रहा है वह पूरा जीवन ज्ञानवान, बलवान योगीवान बनेंगे तो बदल जाएगा। साधु संतों की तपस्या व मर्यादा से ही उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायी व सार्थक होता है। योग में सबसे ज्यादा उन्होंने प्राणायाम का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि योगासन एवं प्राणायाम से हमें कई रोगों से मुक्ति मिलती है। योग एवं आयुर्वेद से हम हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा, किडनी, लीवर, फेफड़े आदि के रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। शिविर में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर योग का अभ्यास किया। योग में जिले भर से दर्जनों बसों के माध्यम से लोग पहुंचे।
शिविर के अंतिम दिन सोमवार को सुबह 5 से 7.30 बजे तक तेरापंथ नगर में ही जारी रहेगा। योग शिविर के साथ ही शिविर स्थल पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पतंजलि वैलनेस के अनुभवी वैद्यो की ओर से भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से निशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है। शिविर में हरिद्वार से आए स्वामी परमार्थ देव महाराज, स्वामी आदित्य देव, स्वामी ऋतिदेव, स्वामी डॉ संजय देव, स्वामी डॉक्टर विजय देव के साथ ही भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, शिविर सचिव भूपेंद्र मोगरा, शिविर संयोजक रजनीकांत आचार्य की देखरेख में सैकड़ों कार्यकर्ता व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

भाविप की बैठक व कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के साथ होगा शिविर का समापन
मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का समापन 29 मई को सुबह 9:30 बजे कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के साथ होगा। समारोह में योग ऋषि स्वामी रामदेव शिविर का आयोजन करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे। इस दौरान आदित्य विहार में भारत विकास परिषद समन्वय की बैठक होगी।