भोपाल। नगर निगम आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के माध्यम से भोपाल नगर निगम आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी ने नगर निगम में कार्यरत 10 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने की बात कही है।आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी ने कहा कि मैं सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि नगर निगम के कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करते हुए रोड पर,कंटेनमेंट एरिया समेत आदि जगहों पर जाते है।
सक्रमण को लेकर सावधान रहना
आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी ने कहा कि हम सभी सक्रमण को लेकर सावधान रहना है।किसी प्रकार का सर्दी खासी या बुखार आप का हो या आप के परिवार के किसी भी सदस्यों को दिखता है तो तत्काल अपने घर पर क्वारंटीन होकर कोरोना का सैंपल दे। जितना जल्दी आप विभाग का जानकारी देगे उतने जल्दी इलाज अच्छा होगा।
कर्मचारियों तक पहुंचाया जाएगा
आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी ने कहा कि हम सीएमएसओ के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दवा का वितरण करेंगे। दवा का वितरण जोनल अधिकारी , वार्ड प्रभारी, वार्ड के दोरोगा के माध्यम से सभी कर्मचारियों तक पहुंचाया जाएगा।