Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

गर्ल्स हॉस्टल में घुसे लुटेरे, महिलाओं से की अभद्रता, जांच में जुटी पुलिस – देखें वीडियो

हमीदिया हॉस्पिटल के गर्ल हॉस्टल में आधी रात को हुई लूट

Google source verification

भोपाल. हमीदिया हॉस्पिटल थाना क्षेत्र के गर्ल्स हॉस्टल में बीते शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बदमाशों ने हॉस्टल परिसर के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला डॉक्टरों ने बताया कि बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुपए और मोबाइल फोन लूटे और महिलाओं से अभद्रता की। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची। हालांकि अब डीआईजी समेत अन्य अधिकारी, पुलिस हमीदिया हॉस्पिटल थाना क्षेत्र की घटना को लेकर जांच में जुटे हैं।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं एमबीबीएस महिला डॉक्टरों का कहना है कि इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी पुलिस प्रसाशन सख्त नहीं हुआ। इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल की महिला डॉक्टरों ने घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश करेगी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने लूट मामले दोषियों पर सख्त से कार्रवाई करने का आश्वसन दिया।