भिंड में पार्टी प्रत्याशी संध्या राय के नामांकन में पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने की बात कही। इशारे-इशारे में उन्होंने कहा कि वे जब चाहेंगे तो सरकार बना लेंगे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी को सबसे झूठा शख्स बताते हुए उन्होंने किसानों को राहुल के कर्जमाफी वाले वादे की याद दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने यहां से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया।
भिंड
शिवराज का एमपी में सरकार बनाने का इशारा
राहुल गांधी और कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना