महाजन/बीकानेर. राजमार्ग 15 पर एक यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। करीब दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सभी घायलों का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार अलसुबह राजमार्ग 15 पर मोखमपुर के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है की यह बस अमृतसर से बीकानेर जा रही थी।