बिल्हा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। हंगामें के बीच पुलिस छेड़छाड़ व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। मामले में दूसरे पक्ष ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। दूसरे पक्ष का कहना है कि पूर्व में महिला का बेटा उनकी किशोरी को बहलाकर ले गया था। शिकायत पर महिला के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसी बात का बदला लेने के लिए महिला ने मनगढ़ंत कहानी रची व झूठे मामले में फंसा रही है। एसपी कार्यालय का घेराव कर दूसरे पक्ष ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच के कार्रवाई का आश्वासन दिया है।