9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

850 रामभक्तों को लेकर अयोध्या धाम जा रही ट्रेन को उप मुख्यमंत्री ने किया रवाना

अयोध्या धाम के साथ ही काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

Google source verification

बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने सोमवार को रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zkm
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zko
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zkq

ट्रेन में 850 यात्रियों का विशेष जत्था जयश्री राम का नारा लगाते हुए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। रामलला दर्शन के लिए जा रही विशेष ट्रेन आज दोपहर 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। राज्य सरकार द्वारा रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़वासियों को निःशुल्क अयोध्या धाम तक की यात्रा कराई जा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zks
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zkw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zla

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरवशाली है कि बिलासपुर संभाग के लोग रामलला दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना शुरू कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की एक और गारंटी पूरी की है। इन श्रद्धालुओं का उल्लास और उमंग यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में रामलला के प्रति कितनी अटूट श्रद्धा और आस्था है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zlc
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zle
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zlm

850 श्रद्धालुओं के इस जत्थे के लिए सरकार ने पूरा प्रबंध किया है। उनके आने-जाने, रूकने और खाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। बिलासपुर स्टेशन से जैसे ही अयोध्या के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन ‘‘भारत गौरव ट्रेन’’ को हरी झंडी दिखाई गई। स्टेशन का पूरा वातावरण जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zlq
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zlu
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zlw

गौरतलब है कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे है। इसके साथ ही उन्हें काशी विश्वनाथ का भी दर्शन कराया जाएगा। रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं के अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते एवं खाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zm0
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zm6
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zm8

अयोध्या धाम का दर्शन करना सौभाग्य की बात
अयोध्या धाम की यात्रा करने निकली सावित्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वे अयोध्या श्री रामलला के दर्शन के लिए जा रही है। वे कहती है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे लोगों के लिए यह असंभव था लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन संभव हुए है।
बिलासपुर के सरजू बगीचा निवासी दीपक मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गाें को तीर्थ यात्रा का सरकार पुण्य दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।
परसदा निवासी गणेश राम रजक ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सभी को तीर्थ यात्रा की इच्छा रहती है लेकिन आर्थिक कठनाईयों के चलते यह संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा से धन्य हुए है, जो हमें रामलला के दर्शन का अवसर मिला है। श्री रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zmc
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zn4

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विधायक सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान एवं भूपेन्द्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zna
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u7zne