बिलासपुर। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर प्रदेश संयोजक भाजपा घोषणा पत्र समिति एवं सांसद दुर्ग विजय बघेल ने बिलासपुर के भाजपा कार्यालय मे एक प्रेस वार्ता कर संभाग स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसमें बिलासपुर संभाग के आठ जिलों के अंतर्गत विभिन्न विधानसभाओं के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए विधानसभावार सुझाव आमंत्रित करने के लिहाज से उन्हे सुझाव पेटियाँ भी दी गई।
चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगो से सुझाव मांगे जा रहे हैं प्रदेश के आम जनमानस इस अभियान से जुड़े उनकी मंशा व बहुमूल्य सुझाव पार्टी को मिले अतः संभाग, जिला व विधानसभा के प्रभारी की नियुक्ति की गई है प्रत्येक विधानसभाओं के धार्मिक, सामाजिक संगठनों, एन जी ओ, व्यवसाई, शासकीय कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों से मुलाकात कर उनके सुझाव संग्रहित किए जाने की योजना है इस विषय में सांसद बघेल बिलासपुर जिले के प्रवास पर आए हुए हैं उन्होंने आज तत्पश्चात संभाग से आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि, 3 अगस्त को हमने भाजपा कार्यालय रायपुर से घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुवात की है जो प्रदेश के प्रत्येक विधानसभाओं तक जाएगी सुझाव पेटियों के माध्यम से लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जायेंगे इसके साथ ही हमने एक व्हाट्स एप्प नम्बर 9584656500 और ई-मेल आ