बिलासपुर. पिछले चुनाव के वक्त आप लोगों से पूछकर हमने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हमलोग आपके लिए ये काम करेंगे। और हमलोग जानते हैं कि अगला चुनाव भी आ रहा है, अगले चुनाव में हमलोग नहीं चाहते कि आप हमलोगों का कान पकड़े, चुनाव के टाइम में त फिर हमन आबो ना, तो कौन मुहें आबो, जो बोला है वो नहीं करके आएंगे तो हमलोग किस मुंह से आपके पास मदद मांगने के लिए आएंगे। अब चुनाव में ज्यादा समय भी नहीं बचा है। ये बातें बुधवार को स्वास्स्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चकरभाठा में कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा के दौरान कही।