आगामी एक मार्च से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र बांटने के काम पूरे हो चुके हैं। 24 फरवरी को शहरी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र बांटे गए थे वहीं 25 फरवरी रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परीक्षाकेंद्र के केंद्राध्यक्षों को प्रश्न पत्र बांट दिए गए हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में केंद्राध्यक्ष अपने सहायकों के साथ प्रश्न पत्र लेने गांधीचौक स्थित मल्टीपर्पज स्कूल पहुंचे हुए थे। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक दसरथय पल्ला ने बताया कि रविवार को सभी परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्षों को प्रश्न पत्र सौप दिए गए हैं। जिसे केंद्राध्यक्षों को सम्बंधित थाने में जमा करवाने होंगे। निर्धारित तिथि को परीक्षा के अनुसार सम्बंधित थानों से केंद्राध्यक्षों की निगरानी में प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्रों में ले जाए जाएंगे। एक मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही साथ नकल प्रकरण रोकने के लिए 35 सदस्यों की 7 टीमें बनाई जाएंगी