विधायक पांडेय ने कहा वरिष्ठ जन हमारी धरोहर हैं। । जरूरत इस बात की है कि वरिष्ठ जनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए यही हमारा संकल्प होना चाहिए। विधायक पांडेय ने रविवार को बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। अपने माता-पिता तुल्य बुजुर्गों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है ।
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता भी 90 और 84 वर्ष के हैं वे मुझसे दूर है लेकिन आज यहां बुजुर्गों के की सेवा करने उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे अपने माता-पिता की सेवा कर रहे हैं।
राज्य शासन तो अपनी तरफ से बुजुर्गों के लिए योजनाएं बनाई है, लेकिन बुजुर्गों को इलाज की दिक्कत होती है शारीरिक समस्या भी होती है हम इन्हें मदद कर पुश्य का भागीदार बनना चाहिए।
पैर धोकर लिया आर्शीवाद
विधायक पांडेय ने शहर के वरिष्ठ जन चंद्रप्रकाश देवरस, विद्या गोवर्धन, मोहन देव कुमार, किशोर भुरगी, प्रदीप अग्रवाल, अशोक ठाकरे, अरविंद दीक्षित ,अरविंद दिवाकर ,अनुराग वर्मा ,रमेश अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ जनों के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया तथा उनका सम्मान भी किया। इस अवसर पर पूजा खनूजा, रविंद्र सिंह ठाकुर , भारत कश्यप ,भास्कर यादव, समाज कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रद्धा मैथ्यू मौजूद थी।
कलेक्टर ने वरिष्ठजनों को दिलाई मतदाता शपथ
बिलासपुर.अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के पर शासकीय देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों से साल के अंत में होने वाले विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने इस दौरान सभी वरिष्ठजनों एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाई।
जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत भी मौजूद थे।