9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

कांग्रेसियों की हाथ जोड़ो यात्रा घुस गई सरस्वती शिशु मंदिर में, अभाविप कार्यकर्ताओं से करने लगी हाथापाई

- देखें इन 04 वीडियो में कांग्रेसियों का तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर में बवाल- एक कार्यकर्ता को पीटा, गिरे कार्यकर्ता को संससदीय सचिव व विधायक ने उठाया- जमीन पर पड़ी थी स्वामी विवेकानंद की तस्वीर

Google source verification

बिलासपुर. संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक के विधानसभा क्षेत्र तखतपुर में कांग्रेसियों और अभाविप के बीच हुआ बवाल पूरे दिन सुर्खियों में रहा। इस मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं गुस्साए अभाविप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तखपुर थाने का घेराव कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया।


क्या है मामला
दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में 25वी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था। इसी वक्त पास में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह कांग्रेस की ओर से आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों से भेंट मुलाकात में निकली थी। अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसी बीच रश्मि सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंच गईं। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य से रजिस्टर दिखाने को कहा और कार्यक्रम की जानकारी लेने लगीं। उन्होंने बिना सूचना के कार्यक्रम करने और अनुमति नहीं लेने की बात कही और एबीवीपी के कार्यकर्तओं पर नाराज होने लगीं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hngdr

अभाविप कार्यकर्ता को पीटा
जैसा की वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि विधायक को नाराज होता देख साथ आये कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय, सुनील जांगड़े और राजबीर हुरा एवं अन्य लोगों ने मिलकर एबीवीपी के विस्तारक भिषेक पांडेय को गाली गलौच कर धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। जब कार्यकर्ता गिर गया तो दौड़ती हुईं विधायक पहुंची और उसे उठाया। इस विवाद के दौरान जैसा की वीडियो में दिख रहा है स्वामी विवेकानंद की तस्वीर जमीन पर पड़ी हुई थी, अब ये कैसे गिरी या किसने फेंका जांच का विषय है।

रिकार्डिंग बंद करो… नहीं मैडम बंद नहीं होगा
विवाद के दौरान एक वीडियो यह भी सामने आया है जिसमें विधायक व संसदीय सचिव रिकार्डिंग बंद करने की बात कर रही हैं इस पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब आप रिकार्डिंग कर रही हो तो हम क्यों नहीं कर सकते, रिकार्डिंग बंद नहीं होगा। इतना सुनकर विधायक रश्मि सिंह वहां से चली गईं और एक स्थान पर बैठ गईं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hngdt

राजश्री इंडिया में बैन है क्या…
विवाद के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं की ओर से विधायक रश्मि सिंह से इस बात की शिकायत की गई कि आपके कार्यकर्ता गुटखा खाकर स्कूल परिसर में पहुंचे हैं, और जहां तहां थूक रहे हैं इस पर रश्मि सिंह ने कहा कि राजश्री जो कि एक प्रकार का पान मसाला है, इंडिया में बैन है क्या?


पहुंची पुलिस, आग बबूला हुए भाजपाई
मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी सम्मत राम साहू अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । वहीं विवाद की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को होने से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी वहां पहुच गए । जिससे स्कूल परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बन गया। काफी विवाद के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रश्मि सिंह के कहने पर स्कूल से बाहर निकले। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय भी वहाँ पहुचीं जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इसके बाद एबीवीपी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे जहां करीब दो घंटे तक जमकर बवाल किया गया। इनकी ओर से दोषियों पर एफआईआर करने की मांग किया। इस पर थाना प्रभारी ने तीन दिन का समय मांगा परन्तु एबीवीपी केकार्यकर्ता तत्काल एफआईआर करने की मांग पर डटे रहे।

पीएसओ ने भी की शिकायत

वहीं कुछ समय बाद रश्मि सिंग का पीएसओ भी कांग्रेस नेताओं के साथ थाना पहुचकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने की शिकायत करते हुए भिषेक पांडेय, शुभम पाठक, आरती डड़सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस बीच दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं थाना परिसर में देर शाम तक डटे रहे। जिससे थाना परिसर में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hnge1