बिलासपुर. रेलवे railway में पदस्थ प्यून अपनी बेटी के साथ तिरूपति बालाजी tirupati balajee के दर्शन करने गई थी। सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरो ने धावा बोला और लाखो के गहने व नगद सहित साढे तीन लाख का माल पार कर दिया।
दूसरी घटना कोनी क्षेत्र के महामाया रेसिडेंसी residency की है जहां चोरो ने रिटायर्ड शिक्षक के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बकायदा चोरो की हरकत महामाया रेसीडेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे camera में कैद हो गए हैं, इनकी संख्या चार थी जो दबे पांव कॉलोनी के अंदर घुसे, वहां कुत्तों ने उन्हें देखकर भोंकना शुरू किया तो चोरों उसे पत्थर से मारा, चोर कैसे कॉलोनी में दाखिल हुए और निकले ये सभी सीसीटीवी फुटेज में कैद है। बहरहाल शिकायत पर कोनी पुलिस अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
चोरी नंबर एक
पुलिस के अनुसार कंट्रक्शन कालोनी निवासी आर रूपा रेलवे में प्यून है। 5 फरवरी को महिला अपनी बेटी के साथ तिरूपति में बालाजी के दर्शन करने के लिए निकली थी। दर्शन करने के बाद परिवार शनिवार सुबह घर लौटा तो पता चला घर का ताला टूटा व अंदर दाखिल होने पर देखा अलमारी का सारा सामान अंदर बिखरा पड़ा है। महिला ने चोरी की आशंका पर तारबाहर थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी। चोरी की जानकारी लगते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आर रूपा ने पुलिस को बताया कि चोरो ने 25 हजार नगद सोने चांदी गहने कीमती लगभग साढे तीन लाख का माल पार कर दिया है। शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
चोरी नंबर दो
चोरी की दूसरी घटना क्षेत्र के महामाया रेसिडेंसी स्थित रिटायर्ड शिक्षक विनय श्रीवास्तव के सूने मकान में चोरो ने अंजाम दिया। कंबल ओढ़ कर पहुंचे नकाबपोश लुटेरो ने मकान के अंदर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ दूरी पर स्थित निर्माणाधीन मकान से कूद कर खेत के रास्ते भाग निकले। घटना की जानकारी लगने पर कोनी पुलिस मौके पर पहुंच गई व मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।