9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

पसीने से लथपथ पंडाल में बैठे रहे लोग, हर आदमी मोदी को सुनने व देखने को दिखा बेचैन

बिलासपुर. शनिवार को साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भरी उमस के बीच लोगों के पसीने से तरबरत हो रहे थे, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए डटे रहे। इतना ही नहीं भाषण में जमकर तालियां बजाते रहे।

Google source verification

प्रधानमंत्री दोपहर पौने तीन बजे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले भी सभा स्थल पूरी तरह खचाखच भरा था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3ez

जगह नहीं मिलने पर लोक मंच के बाहर डेरा डाले बैठे थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3f1

सभा सुनने के लिए लोगों ने साइंस कॉलेज मैदान की दीवार फंदकर सभा स्थल तक पहुंचे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3f2

सभा स्थल से पहले पुलिस कर्मी मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेते रहे और प्रतिबंधित वस्तुओं में पेन, पान मसाला, पानी की बोतलें, कोल्डड्रींक को जब्त करते रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3f4

काले कपडे पहनकर आने वालों को पुलिस कर्मियों ने सभा स्थल से वापस कर दिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3f5

इससे पहले सभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए नेता माजदा, ट्रेलर, बस और पिकअप में लोगों को भरकर सभा स्थल लाते रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3f6

अशोक नगर चौक और सरकंडा थाने के पास से लोगों को पैदल सभा स्थल भेजा गया। सभा स्थल पर भाजपा का पट्टा और टोपी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3f8

वहीं सभा स्थल के अंदर पहुंचने वालों को बिठाने बनाया गया बाड़ा भी बंद कर दिया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3fb

जिससे लोग चाह कर भी बाहर नहीं आ पाए और मोदी के भाषण तक सभा स्थल में कैद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3fe


कुर्सी पर लोग हो गए खड़े , स्क्रीन हो गया बंद, महिलाएं उठकर चली गई

प्रधानमंत्री को सुनने और देखने के लिए पहुंचने लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3fg

मोदी के पहुंचते ही लोग कुर्सीयों पर खड़े हो गए। वहीं बड़ा स्क्रीन भी बंद हो गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3fh

मोदी को देख नहीं पा रही महिलाएं प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होने के 5 मिनट बाद ही उठकर पंडाल से बाहर चली गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8og3fj

इसके बाद भी मुख्य द्वार पर ताला लगा था और महिलाओं को बाहर बैठना पड़ा।