निवर्सिटी के अधिकारी-कर्मचारी और “पत्रिका” ने मिलकर कैंपस को हराभरा करने की बात कही।
साथ ही कार्यक्रम में एयू के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अलग-अलग पौधे लगा कर उसका वर्ष भर संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे कहा कि मानव के साथ-साथ समस्त जीवों के लिए पौध रोपण आवश्यक है।
वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर ने कहा कि “सांसें हों रही है कम आओ पेड़ लगाए हम” के उद्देश्य से पेड़ लगाने लोगों को प्रेरित किया।
रासेयो डॉ. मनोज सिन्हा कहा कि पेड़ जीवन के लिए अनिवार्य है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरूण दिवान ने पौध रोपण के कार्य को वर्ष भर संरक्षण करने को कहा। इस अवसर पर विकास शर्मा, मनीष सक्सेना, भावी केसरवानी,
दाताराम, प्रशांत शर्मा, सूरज निर्मल कर, किशोर साहू, आकृति सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में विवि के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।