20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

पत्रिका अभियान के तहत एबीयू में पौधरोपण

बिलासपुर.अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर "अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी" और "पत्रिका बिलासपुर" के संयुक्त तत्वावधान में में वृहद स्तर पर पौध रोपण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का विषय ***** मिशन लाइफ" रखा गया था। यह कार्यक्रम शुबह 8 बजे से शुरू हुआ।पौध रोपण के दौरान आम, नीम, अमरूद समेत फलदार और छायादार पौधे लगाए। नारा लगाते हुए कहा कि सूखी धरती करे पुकार, पौधे लगाकर करो शृंगार। यू

Google source verification

निवर्सिटी के अधिकारी-कर्मचारी और “पत्रिका” ने मिलकर कैंपस को हराभरा करने की बात कही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj3g3

साथ ही कार्यक्रम में एयू के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अलग-अलग पौधे लगा कर उसका वर्ष भर संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj3g4

कार्यक्रम में कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे कहा कि मानव के साथ-साथ समस्त जीवों के लिए पौध रोपण आवश्यक है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj3g6

वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर ने कहा कि “सांसें हों रही है कम आओ पेड़ लगाए हम” के उद्देश्य से पेड़ लगाने लोगों को प्रेरित किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj3g7

रासेयो डॉ. मनोज सिन्हा कहा कि पेड़ जीवन के लिए अनिवार्य है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj3g9

परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरूण दिवान ने पौध रोपण के कार्य को वर्ष भर संरक्षण करने को कहा। इस अवसर पर विकास शर्मा, मनीष सक्सेना, भावी केसरवानी,

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lj3ge

दाताराम, प्रशांत शर्मा, सूरज निर्मल कर, किशोर साहू, आकृति सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में विवि के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।