बिलासपुर. खमतराई सरकंडा निवासी पंकज उपाध्याय की हत्या व कल्लू उर्फ प्रेम दीपक पर जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने पैदल जिला न्यायालय लेकर पहुंची। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सरकंडा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
घायल कल्लू उर्फ प्रेम दीपक साहू ने अपने बयान में बताया कि खाना खाने के बाद पकंज उपाध्याय व कल्लू बाइक से पान गुटखा खाने के लिए निकले थे। पंकज ने मजाक में भतिजा समझ कर सल्लू को कहा कितना कमाओंगे। यह बात सल्लू के भतिजे साहिल को बूरी लगी और वह पंकज का कालर पकड़ लिया। इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, इस पर गोपी सूर्यवंशी, फावड़ा (रापा) से, शिव कुमार लकड़ी की बल्ली टुकड़ा, सल्लू उर्फ तिलकेश ने रापा (फावड़ा), रूपेश सुर्यवंशी ने लकड़ी बल्ली का टुकड़ा, साहिल सुर्यवंशी टंगिया से व गोपी की पत्नि ईश्वरी सूर्यवंशी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। पुलिस मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई कर रही है।