शहर के रिंग रोड-2 में मंगला चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक बनाई गई डिवाइडर, जगह-जगह से टूट गई है। सौंदर्र्यीकरण के मद्देनजर इसके बीचोबीच लगाए गए पौधे भी सूख रहे हैं। इस पर नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। दूसरी ओर टूटे डिवाइडर से लोग छलांग मारते हुए रोड क्रास कर रहे जो दुर्घटना की वजह बन रहा है। मौके पर पहुंची पत्रिका की टीम से राहगीरों ओम प्रकाश यादव, अवधेश शुक्ला, बलवीर सिंह, अविनाश जाटवर, सुनील लहरे, भरत निर्मलकर ने बताया कि कहने को तो बिलासपुर स्मार्ट सिटी है, पर जिस हिसाब से यहां काम होना चाहिए, नहीं हो रहा है। रोड के डिवाइडर तक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। दूसरी ओर डिवाइडर में राहगीरों के लिए सीढ़ीनुमा क्रासिंग होनी चाहिए, ताकि पैदल चलने वाले आसानी से रोड क्रास कर सकें