बिलासपुर . नए एसपी संतोष सिंह ने जिले की कमान संभाल ली है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए बिलासपुर एक महत्वपूर्ण जिला है।जिले की पहली महिला एसएसपी हुईं रिलीव, हुए 5 गोलीकांड, कुछ में आरोपी हुए गिरफ्तारनए एसएपी के पदभार ग्रहण करते ही जिले की पहली महिला एसएसपी पारुल माथुर रिलीव हो गई हैं। उनके कार्यकाल में सबसे पहला गोलीकांड कोतवाली थाना क्षेत्र के गोड़पारा में ज्वेलरी दुकान लूटने के लिए हुआ था, जिसके शूटर गिरफ्तार कर लिए गए थे। इसके अलावा पचपेड़ी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या के दो आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई थी। दयालबंद में स्थित सीएसईबी के दफ्तर में बंदूक दिखाकर 14 लाख रुपये लूट के आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की थी। कोटा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में गोली चला कर लूट की कोशिश के आरोपी गिरफ्तार किए गया था। सकरी थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या के मामले में सभी 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा मस्तूरी के दर्रीघाट में कांग्रेसव नेता के घर डकैती, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम इटवा पाली में प्राचीन भवन गणेश मूर्ति चोरी का खुलासा, तारबाहर थाना क्षेत्र से पचास लाख की फिरौती के लिए स्कूली छात्र की अपहरण कर रतनपुर क्षेत्रों में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, शिक्षक पोस्टिंग धांधली का खुलासा कर शिक्षा विभाग के कर्मियों की गिरफ्तारी की।