30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

वार्ड 16 उपचुनाव: इनके ही दम पर जिंदा है लोकतंत्र, महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह

लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्रों में पहुंचे। पहली बार मतदान करने आई 18 वर्षीय अंशिका दुबे ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर की। ठिठुरन भरी ठंड में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Google source verification


बिलासपुर. लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्रों में पहुंचे। पहली बार मतदान करने आई 18 वर्षीय अंशिका दुबे ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर की। ठिठुरन भरी ठंड में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 90 वर्षीय बुजुर्ग बुधवारा बाई ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। 75 वर्षीय दिव्यांग मतदाता बसन्ता बाई सूर्यवंशी ने भी उत्साह से मतदान किया।


मतदाता को अंदर भेजने की बात पर हुआ हंगामा
शाम करीब 5 बजे निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने कुदुदंड स्कूल स्थित मतदान केन्द्र का गेट बंद करने के निर्देश दिए। इस बीच एक महिला मतदाता स्कूल परिसर के बाहर रह गई। भाजपा नेताओं ने एक मिनट बचे होने की बात कहकर महिला को अंदर भेजने की मांग की। इस बात पर कांग्रेस नेताओं के साथ भाजपा नेताओं तीखी बहस हुई। इस बीच गेट के बाहर जमकर हंगामा हुआ।


मतगणना 12 को
पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को होगी। बर्जेस मेमोरियल कन्या उमावि हिंदी मीडियम स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना होगी।