बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं को यह कहकर चलता कर दिया गया कि ज्ञापन कोई दान दक्षिणा नहीं है जिसके लिए फोटो खिंचवाया जाए। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रों द्वारा सूचना मिली कि विवि में प्रत्येक छात्रों से स्पोट्र्स एवं योग के नाम से 500 रुपया की राशि बढ़ा दी गयी है। इस मामले की जानकारी जानकारी प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा को हुई। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल विश्विद्यालय पहुंचे। विवि में कुलपति और कुल सचिव नहीं थे। जिसके बाद एनएसयूआई के समस्त छात्र नेताओ ने उप कुलसचिव सूरज मेहर से मुलाकात कर संज्ञान में लाया कि यह छतीसगढ़ का एक मात्र केंद्रीय विश्विद्यालय है जिसमे देश भर के लग भग 7000 से 10000 की संख्या में छात्र अध्यनरत हैं।
गौरतलब कि जिन छात्रों को स्पोट्र्स एवं योगा में रुचि नहीं है वे 500 रुपये की शुल्क राशि क्यों भुगतान करेंगे जिसके बाद सूरज मेहर ने कहा की जब तक कुलपति सर नहीं बोलेंगे मैं ज्ञापन नहीं ले सकता ये कोई दान दक्षिण थोड़ी है की या नेता मंत्री का मंच नहीं है की मैं ज्ञापन लेकर फोटो खिंचाऊ। इसके बाद छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर अगर आदेश को संसोधित नहीं किया तो एनएसयूआई विश्विद्यालय में उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत छाबडा, प्रदेश सचिव विवेक साहू, विश्विद्यालय संयोजक प्रसून पाठक, सार्थक मिश्रा, उमर अहमद समेत एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे