नई दिल्ली। आर्थिक मामलों में सरकार लगातार राहत दे रही है। आम आदमी से लेकर इंडस्ट्री तक के लिए सरकार आए दिन कुछ न कुछ बड़े ऐलान कर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक भी लगातार ब्याज दरों में कटौती कर लोगों को राहत देने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में आरबीआई एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होने जा रही है और शुक्रवार, 4 अक्टूबर को इस बैठक के फैसलों का ऐलान किया जाएगा।