28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

No video available

आंतरिक शक्ति जागरण के लिए आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन

नवरात्र के पावन अवसर पर आंतरिक शक्ति जागरण, मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए मुनि हिमांशुकुमार के सान्निध्य में चेन्नई के साहुकारपेट स्थित स्थित तेरापंथ सभा भवन में नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का दौर विधिवत जारी है। अनुष्ठान के शुरुआती दिन श्रावक समाज ने सर्वप्रथम मुनिवर को विधिवत पंचांग प्रणति वन्दना की। सामूहिक नमस्कार महामंत्र […]

Google source verification

नवरात्र के पावन अवसर पर आंतरिक शक्ति जागरण, मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए मुनि हिमांशुकुमार के सान्निध्य में चेन्नई के साहुकारपेट स्थित स्थित तेरापंथ सभा भवन में नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का दौर विधिवत जारी है। अनुष्ठान के शुरुआती दिन श्रावक समाज ने सर्वप्रथम मुनिवर को विधिवत पंचांग प्रणति वन्दना की। सामूहिक नमस्कार महामंत्र समुच्चारण के बाद सभी ने तीर्थंकर प्रभु सिमंधर स्वामी को वन्दना कर, उनके स्मरण से अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। चंदेसु निम्मलयरा .. से अर्हत् भगवान की तरह सिद्ध बनने का स्मरण किया। एक घन्टे से ज्यादा चले अनुष्ठान के पुरे कालमान तक ध्यान साधना में तत्पश्चात अनेक विधित मंत्रोच्चार, नवकार मंत्र का जप के बाद आरोग्य वर्धक एंव चिंता हरण मंत्र का जप करवाया गया।