26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चलती ट्रेन से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल, यात्री के त्वरित कार्रवाई से बची जान

- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Google source verification

चेन्नई.

डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटनास्थल पर सतर्क यात्रियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से टल गई। इससे पहले युवती के एक पुरुष दोस्त उसे बचाने के दौरान गिर गए जिसे दूसरे यात्री ने बचा लिया। आपातकालीन सेवाओं को तुरंत बुलाया गया और दोनों पीडि़तों को एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल ले भेजा गया। करुण्या के पैर और श्रोणि में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि राजेश की चोटों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। यह घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में कैद हुई चौंकाने वाली घटना से रेलवे अधिकारियों में यात्रियों में हडक़ंप मच गया है। इस घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

पैर फिसलने से नीचे गिर गई करुण्या

पीडि़त युवती की पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर निवासी करुण्या (24) के रूप में हुई है, जो चेंगलपेट में आईटी कंपनी में काम करती है। बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी सहेलियों के साथ केरल की यात्रा का प्लान बनाया था। बुधवार शाम वे चेन्नई से तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में चढ़ी थी। शाम 7.45 बजे करुण्या को ट्रेन की सीढिय़ों पर अपने पुरुष दोस्त राजेश (29) से बात करते देखा गया था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, करुण्या का पैर फिसल गया और वह सीढिय़ों से नीचे गिर गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। उसे बचाने के प्रयास में राजेश भी चलती ट्रेन से गिर गया।

बड़ी घटना टली

एक व्यक्ति ने राजेश को ट्रेन में फंसने से बचाने में कामयाबी हासिल की, जबकि करुण्या काफी दूर तक ट्रेन और प्लेटफॉर्म में फंस गई और ट्रेन के साथ घसिटती हुई चली गई। हालांकि अन्य लोग तुरंत ही करुण्या की मदद के लिए आगे आए और उसको बचाया। हालांकि, तब तक ट्रेन रुक गई थी।

पुलिस जांच में जुटी

रेलवे की ओर से सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है। मध्य रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना का सही कारण निर्धारित करने के लिए गहन जांच कर रही है। रेलवे अधिकारियों ने साहसी यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनकी त्वरित कार्रवाई से युवा जोड़े की जान बच गई। यह दुर्घटना ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों और सतर्कता के पालन के महत्व की गंभीर याद दिलाती है।